बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के पास से 153 ग्राम चरस बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बैगुल नदी के पास से गांव सतुईया पट्टी निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसके पास से 153 ग्राम चरस बरामद की गई है जबकि उसका सगा भाई मेघनाथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अरुण को गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेज दिया।जबकि उसके भाई मेघनाथ को वांछित किया है।।
बरेली से कपिल यादव