बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अब तक ढाई हजार सीसी कैमरों की फुटेज चेक कर ली है अब पुलिस टीम चौपुला, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत आस-पास के एटीएम ही उस समय के आगे-पीछे हुए के फुटेज खंगाल रही है। साथ ट्रांजेक्शन के भी डिटेल खंगाली जा रही है। आशंका है कि शूटरों को वारदात के बाद कैश मुहैया कराया गया होगा। उधर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में शीशगढ़ से बिलासपुर की तरफ जाते हुए शूटर दिखाई दिए हैं। ऐसे में पुलिस टीम रुद्रपुर में दस्तक दे दी है। शूटरों का स्केच भी लगभग तैयार कर लिया गया है। इसे पुलिस कभी भी जारी कर सकती है। सिविल लाइंस निवासी फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर 11 सितंबर को तड़के करीब 4:33 से 4:35 बजे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के समय घर में पत्नी पद्मा पाटनी और बेटी पूर्व मेजर खुशबू पाटनी समेत जगदीश का भतीजा मौजूद था। उसके बाद 12 सितंबर को करीब 3:30 बजे उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा। उसकी आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। उनका कहना है कि पहले दिन की घटना से वह पूरी तरह से सजग भी थे। जैसे ही वह बालकनी में आए कि बदमाश ब्रस्ट फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। हमलावरों की तलाश में पुलिस की छह टीमों समेत एसटीएफ की भी टीमें लगाई गई है। पुलिस गांडीव पोर्टल और त्रिनेत्र ऐप के जरिये बदमाशों के हुलिये के अनुसार चिन्हित कर रही है। पुलिस को सुदर्शन पोर्टल के जरिये सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी समेत उनके परिवार से संबंधित पोस्ट करने में 33 संदिग्ध अकाउंट मिले है। इनमें ज्यादातर राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत यूपी में सक्रिय हैं। इनका इस्तेमाल करने वालों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव