पुलिस ने चालीस लाख की बेशकीमती अवैध अंग्रेजी शराब का किया पर्दाफाश:04 अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर- मामला चुनार क्षेत्र के अदलपुरा में मौजूद स्वाट टीम प्रभारी मीरजापुर रामस्वरूप वर्मा द्वारा जरिये मुखबिर द्वारा सूचना के माध्यम से दिया गया कि ट्रकव एक स्विफ्ट डिजायर कार से जिसमें अबैध शराब की सूचना है। इस सूचना को स्वाट टीम प्रभारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए बसारतपुर पुलिया के पास पहुचकर संदिग्ध वाहन का इंतजार करने लगे कि एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर DL 9 CAG 9226 आती हुयी दिखाई दी कि पास आने पर रोका गया। ही देर में एक ट्रक आयी जिसकों रोका गया।कार की तलाशी ली गयी तो चालक सीट के पीछे वाली सीट पर रायल स्टैग तीन पेटी तथा गाड़ी की डिग्गी से रायल स्टैग की चार पेटी कुल सात पेटी बरामद हुयी प्रत्येक पेटी में 24 शीशी तथा प्रत्येक शीशी 375 ML है। बारह चक्का ट्रक की तिरपाल खोलकर तलाशी लिया गया तो रायल स्टैग की 150 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180ML है तथा क्रेजी रोमियों अंग्रेजी शराब की 600 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी में 180 ML है। पुलिस द्वारा माल बरामद कर कब्जा में लेकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी।अवैध शराब की कीमत लगभग 40 लाख आंकी गयी ।गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रदीप उर्फ सोनू सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी पानीपत सनोली रोड धूपसिंह नगर थाना चादनी वाग जिला पानीपत, व अमित उर्फ कुक्की पुत्र श्री ईश्वर सिंह निवासी चुलकाना रोड कृष्णा कालोनी समलटा थाना सोमालका जिला पानीपत व दीपक उर्फ गाधी पुत्र राममेहर निवासी शिलाखेड़ी थाना सफीदो जिला जिन्द हरियाणा
और अंकित उर्फ पंजाबी पुत्र कर्ण सिंह निवासी शिलाखेडी थाना सफीदो जिला जिन्द हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *