बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को चाकुओं के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम को गस्त कर रहे चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने नेशनल हाईवे पर यात्री शेड के पास से महिपाल पुत्र जयमल निवासी मोहल्ला नौगवां व रोहित पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला ठाकुर द्वारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव