वाराणसी। विगत कई दिनों से चल रहे जुआरियों का खेल अपने आप में गोरख धंधा बन चुका था लाखों का आवागमन जुआरियों द्वारा हर घंटे किया जाता था पर आ गए पुलिस की गिरफ्त में। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आरके भारद्धाज के निर्देश परअपराधियों के विरूद्व अभियान के तहत एसपी ग्रामीण अमित कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रोहनियां अंकिता सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम मिल्कीचक में कई दिनों से भारी पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है । इस सुचना के आधार पर रोहनियां पुलिस ने कैलाश के बगीचे में पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर उन्नीस जुआरिओ को कैलाश के बगीचे से धर दबोचा इन सभी के निशानदेही से मौके पर ताश के 52 पत्ते समेत 19मोटर साईकिल 19 मोबाईल नगद 5लाख 1हजार तीस रूपये रोहनियां पुलिस ने बरामद कर लिया
जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक आरके भारद्धाज,ने पुलिस लाईन सभागार में मिडिया से मुखातिब होते हुए किया मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर रोहनियां अंकिता सिंह मौजूद रही।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी।