पुलिस ने गुम हुए 94 मोबाइल फोन किए बरामद, मालिकों को लौटाए

बरेली। जनपद मे पुलिस ने अभियान चलाकर दिसंबर मे चोरी या गुम हुए 94 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन को एसपी दक्षिणी ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में उनके असली मालिकों को सौंप दिया। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि अब तक सर्विलांस सेल के जरिये ही लोगों को उनके गुम मोबाइल फोन दिलाने का काम किया जाता था। अब थानों में भी सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन तलाशे जा रहे हैं। यही वजह है जो सितंबर से दिसंबर तक चार महीने में लोगों के 428 मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लौटाए है फिलहाल दिसंबर माह के 34 मोबाइल लोगों को सौंपे जा रहे है। पत्रकारों ने सवाल किया कि मोबाइल चोरों की धरपकड़ क्यों नहीं की जा रही तो उन्होंने कहा कि वह कार्रवाई अलग से की जा रही है। एसपी दक्षिणी ने थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर व उस तकनीकी स्टाफ को भी सम्मानित किया। जिन्होंने ये मोबाइल फोन खोजने मे मेहनत की। उन्होंने बताया कि कोतवाली और भमोरा पुलिस ने सबसे ज्यादा छह-छह मोबाइल बरामद किए हैं। वही सर्विलांस सेल ने 34 मोबाइल बरामद किए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *