बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे टोल प्लाजा के पास खड़े गाड़ी का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने 199 नग चोरी कर लिए। चालक की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। चोरी की घटना बीते माह 25 सितंबर की है। गाजियाबाद से जेयदुस बेल्नेश प्रोडक्टस लोडकर आंवला निवासी वाहन चालक पप्पू बीते दिनों लखनऊ जा रहा था। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के नजदीक तकनीकी खराबी से वाहन खड़ा हो गया। चालक गाड़ी खड़ी कर मिस्त्री को बुलाने चला गया। चालक को लौटने पर गाड़ी का रस्सा व तिरपाल कटा मिला। गाड़ी मे लदा माल भी कम था। चालक ने पुलिस चौकी पर जाकर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गाड़ी खाली कर कम हुए माल के बारे मे बताने की बात कहकर चालक को लखनऊ भेज दिया। लखनऊ मे माल उतारने पर 199 नग कम निकले। चालक ने गाड़ी मालिक को सूचना दी। गाड़ी मालिक अंकुर कुमार सक्सेना निवासी कर्मचारी नगर बरेली ने गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव