पुलिस ने खोली कोरियर दफ्तर की चोरी, चार चोर गिरफ्तार कर भेजा जेल

आंवला, बरेली। पुलिस ने जून मे हुए नगर के काली धाम स्थित कोरियर कंपनी के दफ्तर की चोरी का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए चार चोरों से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। आपको बता दे कि कस्बा इंचार्ज अमित कुमार को सुबह दस बजे मुखबिर से सूचना मिली तो उन्होंने कोतवाल मनोज कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी। इस पर टीम बनाकर दबिश कर चार शातिर चोरों को वजीरगंज अड्डा के पास अनवर मियां की मजार के समीप से बंदी बना लिया। पकड़े गए चोरों में अभ्युदय उर्फ किट्टू अतरछेड़ी, मोबीन मोहल्ला खेड़ा, सचिन यादव मोहल्ला लठैता और दानिश मोहल्ला गौसिया चौक शामिल हैं, जबकि इनका सरगना मोहल्ला खेड़ा का फैजान भागने में सफल रहा। चोरों के पास 13 जून को डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड कालीधाम कालोनी आफिस में हुई चोरी के 483122 रुपए, आठ मोबाइल चोरी हुए थे, जिसमें पांच मोबाइल, 82800 रुपए बरामद हो गए व चोरी की पैसे से ही खरीदी गई एक मोटरसाइकिल भी मिली है। चोरों के पास तमंचे बरामद हुए हैं। इनमें से दानिश पर आंवला थाने में चार, अभ्युदय, सचिन, मोबीन पर दो-दो मुकदमे कायम है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर नकबजनी करने में माहिर हैं। इनमें से मोहल्ला गौसिया चौक का दानिश दिन भर बाजार में घूम-घूमकर दुकानों और मकानों की रैकी करने का काम करता था। जब चोरी के लिए मकान या दुकान चिन्हित हो जाता है, तो नए लड़कों को अपने साथ जोड़कर रात में शटर काटकर अथवा नकबजनी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बाइक के आधार पर खोजबीन की जा रही है कि यह बाइक किसकी है और चोरों के पास कैसे आई। टीम में एसआई अमित कुमार, दिनेश कुमार, शिवांशु राठी, ओवेंद्र, विपिन, बंटी, सतेंद्र और शुभम शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *