बरेली। जिले मे अलग-अलग जगहों पर खोए हुए 100 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं।जिन्हें बुधवार को एसएसपी ऑफिस में फरियादियों को सौंप दिया गया। आपको बता दें कि जनपद में खोए हुए मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्रों को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जनपद और शहर की सर्विलांस टीम को फोनों के जल्द बरामदगी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपीआरए राज कुमार अग्रवाल और एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह की देखरेख मे जनपद और शहर की सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जनपद व गैर जनपद और अन्य राज्यों से कुल 100 मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रुपए है। इन मोबाइल फोनों को आज एसपीआरए राज कुमार अग्रवाल ने मोबाइल स्वामियों को लौटा दिया गया। इस दौरान मोबाइल मालिक पुलिस की कार्यशैली से खुश दिखाई दिए, मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें कम ही उम्मीद ही थी कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल बरामद होगा लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद करने के साथ वापस भी किया है। वहीं मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम के लिए एसएसपी ने पुरस्कार की घोषणा भी की है।।
बरेली से कपिल यादव