मीरजापुर- मामला ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर का है। 2 जून को दौलताबाद गाँव के बाहर कुएं में मिले अज्ञात शव की पहचान रामआसरे पटेल ने मृतक को अपनी बेटी बताया था और 6 जून को मुकदमा दर्ज करवाया था।पुलिस ने छानबीन कर आरोपी अपराधी को आज सुबह मुखबिरों की सूचना पर शर्मा मोड़ से गिरफ्तार किया और पुलिस द्वारा पूछताछ में सुनीता देवी पत्नी राम आसरे पटेल नि0 ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर पुत्री कन्हैया पटेल नि0 खरावन(मंगरी) थाना फूलपुर जनपद वारणसी । सुनीता द्वारा बताय गया कि रामआसरे से मैने कोर्ट मैरेज किया था उसके पहले मेरी शादी विरेन्द्र पटेल नि0 जाठी थाना फूलपुर जनपद वारणसी के साथ हुयी थी मैने उसे छोडकर राम आसरे के साथ रहने लगी थी लेकिन बराबर मोबाईल से विरेन्द्र पटेल(पूर्व पति) से बाते होती रहती थी मै राम आसरे से ऊब कर विरेन्द्र पटेल के साथ रहना चाहती थी । मैने वीरेंद्र पटेल से बात की तो उसने कहा कि बच्ची को राम आसरे के पास छोडकर चली आओ।फिर मै और राम आसरे दौलताबाद स्थित अर्जुन मार्का ईट भट्ठे पर काम करते थे भट्ठा बन्द होने के बाद हम लोग अहरौरा प्लान्ट पर काम करने व रहने लगे दिनांक 01.06.2018 को राम आसरे से बतायी की मै अपनी चाची संगीता पटेल से मिलने मंगारी जा रही हूँ मै मंगारी न जाकर दौलताबाद स्थित भट्ठे के पास खेत में कुआं में अपनी लड़की नैना पटेल को जिन्दा ही जान से मारने की नियत से कुँए में फेक दी जिसकी डूबने से मौत हो गयी। मै चुपचाप दौलताबाद गांव में भट्ठे पर 2 दिन रही उसके बाद मै अपने पति राम आसरे के पास अहरौरा प्लान्ट पर आ गयी नैना के बारे में बतायी की उसे चाची के पास छोड़ आये हैं लेकिन राम आसरे को विश्वास नहीं हो रहा था मुझसे गलती हो गयी है मैने अपनी पुत्री नैना पटेल की पूर्व पति के यहाँ जाने की लालच में हत्या कर दी है।आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट