पूंछ (झांसी) पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां हो कम हो l इसलिए पुलिस द्वारा कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया l रात्रि करीब 8:30 बजे थाना इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी के तत्वाधान में बस स्टैंड समेत मंडी मुहल्ला, बाबई रोड पर पुलिस बल के साथ मार्च निकाल कर भय मुक्त शासन के साथ पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियों को खत्म करने का संदेश दियाl इस दौरान मुख्य रूप से एस आई मुजम्मिल हुसैन, करणसिंह, अशोक कुमार, शुशील कुमार, महेंद्र कुमार सहित कांस्टेवल अंकित तिवारी, विकास त्रिपाठी, अशोक कुमार, रामपाल, यदुनाथ एवं महिला कांस्टेवल राखी, रूबी आदि शामिल रहेl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू