बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार करके चार ई रिक्शा, उनके पार्ट्स और काटने के उपकरण बरामद किए है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को तीन लुटेरों ने निहाल श्याम स्कूल के पास हाफिजगंज के गांव चेना मुरारपुर निवासी मिहीलाल का ई रिक्शा व मोबाइल लूट लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने प्रेमनगर में मौलानगर निवासी मो. कैफ व रिहान उर्फ मुस्तफा, इज्जतनगर महलऊ के शारिक व रईस मियां, हाफिजगंज में मोहल्ला इंद्रपुरी के जमन व दानिश को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चार ई रिक्शा, उनके पार्ट्स और काटने के औजार बरामद हुए है। आरोपियों ने बताया कि वे लोग योजनाबद्ध तरीके से ई रिक्शा को बुकिंग के नाम पर ले जाकर लूट लेते हैं। मिहीलाल के साथ भी उन्होंने इसी तरह वारदात को अंजाम दिया। चोरी के ई रिक्शा को काटकर उनके पार्ट्स से अलग ई रिक्शा बनाकर गांव देहात मे बेच देते है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव