पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वारंटीयो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे किया पेश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। लंबे समय से अदालत मे हाजिर न होने वाले 09 वारंटीयो को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। संबंधित न्यायालय ने ग्राम टिटौली निसार अली पुत्र बहार अली, मोहल्ला माली के बकार रेडिमेन्ड स्टोर के मालिक मो.वकार पुत्र मो. शरीफ, मोहल्ला भिटौरा के धर्मवीर पुत्र जमुना प्रसाद, ग्राम ठिरिया खेतल के काशसा पाठक उर्फ तीरथ पाठक पुत्र नोनीराम पाठक, बुन्दन उर्फ नवीउद्दीन पुत्र घसीट खां उर्फ नसरूद्दीन, प्रेम उर्फ प्रेमशंकर पुत्र हेतराम उर्फ नेतराम, मैजुददीन पुत्र शाबुददीन, ग्राम कुरतरा के नुक्ता प्रसाद पुत्र नारायण दास, ग्राम माधौपुर के अली मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक मनोज, उप निरीक्षक अर्जित कुमार, वीरेन्द्र सिंह, ब्रहमपाल सिंह मलिक, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार, नीरज कुमार, विष्णु कुमार, विनय कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *