बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह बरामद करके तीन लोगों को जेल भेज दिया। उनके पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए है। दो दिन पहले एसएसपी अनुराग आर्य के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने गांव लोहारनगला निवासी परमीलाल, मुन्ना साहू और गांव सफरी निवासी सलीम को रबड़ फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन से अपराध करने की योजना बनाते गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचा और दो दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि एसएसपी के द्वारा चलाए गए पुराने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत तीनों को अपराध करने की योजना बनाते शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया था। तीनों के पास से अवैध असलाह और कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी सलीम के खिलाफ पांच मुकदमे, परमी लाल के खिलाफ चार और मुन्ना साहू के खिलाफ सात केस दर्ज हैं। तीनों के लिए रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव
