बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की ओर से लगातार गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को दोपहर में एएनए कॉलेज रोड पर अग्रास तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। बरामद चाकू को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र सिंह उर्फ बंबइया पुत्र देव कुमार निवासी अग्रास के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।।
बरेली से कपिल यादव