पुलिस द्वारा वकील की पिटाई से नाराज वकीलों ने की तालाबन्दी व नारेबाजी

वाराणसी/पिंडरा- पड़ोसी के विवाद में बड़ागांव पुलिस द्वारा वकील की पिटाई से नाराज तहसील पिंडरा के वकीलों ने तहसील में तालाबन्दी करने के साथ जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय को भी बन्द करा दिया। घटना मंगलवार की दोपहर की है।
बताया जाता है कि सिसवा निवासी बबलू मिश्र को 21 जनवरी को पट्टीदार देवेंद्र मिश्र पर मोबाइल पर गाली गलौज देने की शिकायत बड़ागांव पुलिस को दी थी। जिसपर पुलिस ने धारा 151 के तहत शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया था।वही एसडीएम पिंडरा ने उसे जेल भेज दिया था। मंगलवार को जेल से छूटने के बाद तहसील पहुचे वकील देवेंद्र मिश्र ने बड़ागांव इंस्पेक्टर महेश पांडेय पर पिटाई करने की बात साथी वकीलों से बताई। जिसपर वकील नाराज हो गए और तहसील के सभी न्यायालय व कार्यालय में तालाबन्दी कर दी। उसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय को भी बन्द करा दिया। इस दौरान आक्रोशित वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात अधिवक्ता भवन में तहसील बार अध्यक्ष कमला प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम पिंडरा व बड़ागांव इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी गई। वकीलों ने कहाकि जब तक कार्यवाही नही होती तब न्यायालय के कार्यो का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान पीड़ित अधिवक्ता देवेंद्र मिश्र, महामन्त्री रमेश यादव, पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव,अशोक पांडेय, पूर्व महामन्त्री रामभरत यादव, प्रितराज माथुर, सरोज राय, श्याम मोहन उपाध्याय, सुधीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह मीनू, राजू सिंह व सत्यप्रकाश चौबे समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
वही वकीलों ने पीड़ित वकील का मेडिकल पिंडरा पीएचसी में कराया।जिसमे जगह जगह चोट के निशान दिखाए गए हैं।
वही इस बाबत इंस्पेक्टर बड़ागांव महेश पांडेय ने बताया कि कोई पिटाई थाने में नही हुई है । आरोप निराधार है।
इस बाबत एसडीएम पिंडरा डॉ एन एन यादव ने कहाकि इस समय पीएम के कार्यक्रम व प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में ब्यस्त हूं। मेरे निर्देश पर मेडिकल कराया गया है। जांचोपरांत जो दोषी होगा कार्यवाही होगी।
वही मंगलवार को अचानक वकीलों के द्वारा हुए बवाल से वादकारियों व रजिस्ट्री कराने आये लोगों में हड़कंप मच गया। तालाबन्दी के चलते तहसील परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। कर्मचारी भी वकीलों के आक्रोश को देखकर तहसील से बाहर निकल गए।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *