मीरजापुर-आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर केें निदेशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर एवं क्षेत्राधिकारी चुनार मीरजापुर के पर्यवेक्षण में जनपद के नक्सल प्रभावित गाँवों के लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनमें क्षेत्र के विकास हेतु सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित गाँवों के प्रथामिक स्कुल विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने साथ ही समय-समय पर स्कूली बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह उत्पन्न किये जाने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दिशा में जनपद के जन प्रतिनिधियों, एन0जी0ओ0, जन सहयोगी संस्थाओं, सम्मानित नागरिकों द्वारा भी जनपदीय पुलिस का खुले दिल से पूर्ण सहयोग किया जा रहा है तथा समय-समय पर नक्सल क्षेत्र में नक्सलवाद उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे एण्टी नक्सल अभियान में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत मीरजापुर पुलिस के साथ मिलकर नक्सल क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन में सामग्री वितरण किया जाता रहा है।
ग्राम खोराड़ीह स्थित प्रथामिक विद्यालय खोराडीह में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत नेमान कारपेट्स के सहयोग से जमीन पर बैठकर पढ़ने वाले 50 बच्चों को स्टूलयुक्त बैग, जो आईआईटी कानपुर के इशान द्वारा निर्मित किया गया है, जिसे बच्चों द्वारा आवश्यकतानुसार स्कूल में बैठने, पुस्तक आदि रखने व स्कूल में आने-जाने के लिए पाठ्य सामग्री रखने के लिए आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। इस स्कूल के बच्चे फर्श पर बैठ कर अध्ययन करते थे। बच्चों की इस परेशानी के मद्देनजर नेमान कारपेट्स व थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज कुमार ठाकुर व प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान विजय शंकर सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय खोराडीह में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 50 बच्चों को बाँटे गये। इस प्रकार का स्टूल बैग पाकर बच्चों में काफी खुसही एवं उत्साहित दिखायी दिये।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट