*वाराणसी/चौबेपुर- चोलापुर पुलिस टीम ने जौनपुर सुल्तानपुर से अपहृत एक कॉलोनाइजर को बरामद करने के बाद दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार मुगलसराय निवासी दीपक जायसवाल उम्र 45 वर्ष दिल्ली में कॉलोनाइजर का काम करता है।मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के खानपुर सिधौना गांव निवासी विजय भारती का चौबेपुर थाना क्षेत्र में महाकालेश्वर मंदिर व कुछ कमरे है।विजय भारती दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए छह माह से मोबाईल पर बात कर रहा था।14 दिसम्बर को दीपक जायसवाल दिल्ली से हवाईजहाज से बाबतपुर उतरा।वहा विजय भारती ने अपनी गाड़ी से वाराणसी शहर के मेरिडियन होटल कमरा न 203 में रखा ।दीपक दो दिन शहर घुमा।सोमवार को दिन के दस बजे विजय भारती एक स्कार्पियों से दीपक को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ ।प्रतापगढ़ पहुचने पर विजय भारती ने बताया कि स्कूल की गाड़ी लड़ गयी है।बच्चे घायल है।मैं अस्पताल जा रहा है।वहा से घूम गये।सुल्तानपुर से जौनपुर के बीच अचानक उसका कपड़े से मुंह ढककर पिस्टल लगा कर मारने की धमकी देकर उसे सीधे चौबेपुर महाकालेश्वर मंदिर के नीचे तह खाने में लाकर रस्सी से बांध दिया।फिर मंगलवार को दस बजे भोजन देकर चला गया।दीपक के पास लाइटर था वह उससे रस्सी जला कर छूट गया।कुछ दूर हाल में एक कर्मचारी अपनी मोबाईल चार्ज में लगाया था।उससे उसने अपने घर दिल्ली फोन कर दिया।परिजनों ने सीधे 112 नम्बर पर पुलिस को फोन कर दिया।चौबेपुर/चोलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर ताला तोड़कर दीपक को बरामद करने के बाद बगल के कमरे का ताला तोड़कर एक पिस्टल व कई मैगजीन बरामद करने के बाद वहा रखवाली करने वाला एक युवक व मंदिर में पूजा कर रहे एक ब्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।दोनों पास के बैरागीपुर गांव के बताए जाते है।फिरहाल पुलिस इस सम्बंध में कुछ नही बता रही हैं।वही थानाध्यक्ष चौबेपुर को बार बार फोन करने के बावजूद मोबाइल नही उठा रहे।मिली जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह भी चौबेपुर थाने पहुचकर पूछताछ कर रहे है।फिलहाल मुख्य आरोपी विजय भारती पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय