बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जमीन के विवाद को लेकर महिला किसान यूनियन के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई। थाना प्रभारी के समझाने के बाद भी किसान नेता नही माने तो उन्होंने चकबंदी सीओ को फोन कर बुलाया। सीओ ने खेत पर पहुंचकर मुन्नी देवी को जमीन पर कब्जा दिलाया। आपको बता दें कि कस्बा व थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा निवासी मुन्नी देवी पत्नी महावीर सिंह की पैतृक जमीन ग्राम मोहम्मदगंज मे है। उनका कहना है कि बटाईदार सुधीर सिंह बाल्यान निवासी मनकरी से खेत मे सरसों की फसल बोआई की थी। सिरसा जागीर गांव के दबंगों ने खेत में खड़ी सरसों की फसल को अपने ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नही की गई। मंगलवार को सिरसा गांव का एक दबंग जमीन को जोत रहा था। मना करने पर वह नही माना। इस कारण महिला भाकियू नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के समझाने के पर किसान नेता नही माने। पुलिस ने पुलिस फोर्स भेजकर आरोपी दबंग को थाने बुला लिया। पुलिस ने सीओ चकबंदी को फोन कर चौकी पर बुलाया। सीओ चकबंदी रणधीर सिंह, एसीओ सुनील कुमार एवं चकबन्दी लेखपाल रामवीर चौकी पर पहुंचे। उन्होंने दूसरे पक्ष के अकील पुत्र मोहम्मद बक्स को बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनी। चकबंदी अधिकारी पुलिस के साथ गांव पहुंची। अधिकारियों ने महावीर सिंह की ढाई बीघा जमीन की पैमाइश कर महिला को कब्जा दिलाया। जमीन पर कब्जा मिलने पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर पुलिस फोर्स साथ रहा।।
बरेली से कपिल यादव