बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बदमाशों ने बुधवार रात पुलिस चौकी के पास स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर का मेन गेट का शीशा तोड़कर मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि चौकी के बराबर मे बने ओम लाइफ अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर के गेट का शीशा तोड़कर बदमाश मोबाइल व एटीएम कार्ड चोरी कर फरार हो गये। अस्पताल का स्टाफ नीचे बने कमरे मे सो रहा था। स्टाफ जब सुबह उठा तो देखा कि मैन गेट का शीशा उतरा पड़ा था और कमरे मे रखा मोबाइल फोन और उसके कबर मे रखा एटीएम कार्ड और फाइलो का पेमेंट भी नही था। तब चोरी होने का पता चला जिसकी तत्काल सूचना बराबर मे बनी पुलिस चौकी प्रभारी ललित कुमार को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव