पूँछ (झाँसी) थाना पूँछ परिसर में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ आशापाल सिंह के दिशा निर्देश पर थाना पूँछ में समस्त पुलिस बल समेत क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिको की एक बैठक की गई l जिसमें क्षेत्र में कानून व्यवस्था समेत कई विंदू जैसे शिक्षा सुरक्षा आदि सामाजिक विषयो सहित समाज मे फैली कुरीतियों बुराइयों जैसे शराब जुआ आदि बुराइयों को ग्राम में जागरूकता कर ख़त्म करने पर जोर दिया गयाl बैठक में शिक्षा को समाज की रीढ़ बताते हुए सभी उपस्थित ग्राम प्रधान व् प्रति निधियों से ग्राम के प्राथमिक विद्यालय व् प्राइमरी स्कूलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गईl बैठक में ग्रामो से आये लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को रखाl जिसमे कुछ समस्याओ को तुरंत निस्तारण किया गयाl जबकि कुछ समस्याओ को जल्द निस्तारण का अस्वासन दिया गयाl साथ ही बताया गया कि ग्राम में किसी भी अपराध को पनपने न देl अपने आस पास हो रही घटनाओं पर नजर रखे और पुलिस को इसकी सूचना देl इस दौरान उपस्थित लोगो ने कसबे की बैंक शाखा में हो रही भरी दलाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बताया कि शाखा में बगैर दलालो के कोई कार्य नहीं किया जाता हैl यहाँ तक की कृषको को के सी सी लॉन के लिए दलाल का सहारा लेना पड़ता हैl इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी व इन्स्पेक्टर ने सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के दलालो को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा हैl इसके बाद दलालो पर ठोस कानूनी कार्यबाही की जायेगीl बैठक में मुख्य रूप से इन्स्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी एस आई, शुशील कुमार, अशोक कुमार, मुजम्मिल हुसैन, करण सिंह, दिलीप मिश्रा, कोंस्टेवल अंकित तिवारी, रामपाल अशोक जितेंद्र यादव विकाश त्रिपाठी महिला कांस्टेवल राखी रूबी सहित चेतराम तिवारी रामराजा राजपूत देवेंद्र सिंह परिहार रामकुमार यादव द्वारिका प्रशाद मुद्गिल शंकर ढेरी आदि ग्राम प्रधान व् क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट : दयाशंकर साहू