पुलिस को मिली सफलता: 24 लाख रुपये की शराब के साथ दो गिरफ्तार

गाजीपुर – पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी के निर्देशन में हरियाणा राज्य से बिहार राज्य में हो रही अवैध शराब तस्करी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक रविनंदन गौड़ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आज दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:20 बजे भदौरा तिराहे के पास एक ट्रक को रोककर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर HR69A0460 के अंदर छिपा कर 900 पेटी (43200 शीशी) अवैध अंग्रेजी शराब को पानीपत से लोड कर बिहार भेजा जा रहा था। जिसको संयुक्त टीम द्वारा बरामद कर लिया गया और थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान राजू शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी इन्चोली, थाना इन्चोली, जिला मेरठ व अदनान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अनीश निवासी इन्चोली, थाना इन्चोली, जिला मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। आबकारी निरीक्षक रविनंदन गौड़ ने बताया कि बरामद की गई अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित क्रेजी रोमियो है। उन्होंने बताया कि 900 पेटी में कुल 43200 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए आंकी गई है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *