पुलिस को मिली सफलता शातिर चोरो के गिरोह को पकड़ा:एसपी सिटी द्वारा किया गया खुलासा

वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में एसपी सिटी के निर्देश पर शिवपुर प्रभारी निरीक्षक विवेक ओलम्पियन गेट पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर जरिये सूचना मिली कि शातिर किस्म के चोर चोरी के सामानों के साथ किसी दुकानदार को बेचने के फिराक में खड़े है,सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर विजय बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुच गये और तीनों पुलिस को देख भागने लगे लेकिन प्रभारी निरीक्षक शिवपुर व अपने सहयोगी सिपाहियों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिए, कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम क्रमशः सुरेन्द्र पटेल पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी उसरपुरवा भरलाई शिवपुर वाराणसी व दूसरे ने अपना नाम शुभम सिंह पुत्र शशिकांत सिंह निवासी उसरपुरवा भरलाई शिवपुर वाराणसी व तीसरे ने अपना नाम रवि पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी चुप्पेपुर थाना शिवपुर वाराणसी बताया चोरी किये गए सामान सोने के एक रुद्राक्ष,1सोने की चैन,एक सोने का चैन पान के आकार का जिसमे लाकेट लगा हुआ था, एक जोड़ी कंगन, एक सोने की लेडीज चैन, एक सोने का लाकेट युक्त चैन,एक जोड़ी कान की बाली,एक जोड़ी कान का झुमका,एक जोड़ी कनफूल, एक मोती युक्त कनफूल, एक जोड़ी कान का कनफूल, दो सोने की अंगूठी, पांच नाक का लौंग मय नगदार,एक जोड़ी कान का झुमका एक सोने का पतला टुकड़ा , सोने की गणेश, कृष्ण भगवान की मय बासुरी युक्त बरामद,शुद्ध जेवरात व मोबाइल,एक चाँदी का सिक्का जिस पर दुर्गा की मूर्ति बनी हुई थी, एक ओपो की मोबाइल काले रंग की शिवपुर पुलिस ने तीनों के पास से बरामद किया,पूछताछ में तीनों शातिर किस्म के चोरो ने बताया कि हम लोग बिजली मिस्त्री का काम करते है और गली मोहल्लों में हमेशा टहलकर यह पता किया जाता है कि कौन से घर मे घर का मालिक नही है और कौन सा घर खाली है,जिसमे हम लोग बिना घर मालिक के जान जाते है उसी घर को रात में निशाना बनाते हुए उस घर मे आराम से चोरी जैसी घटना को वारदात देते है, गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक शिवपुर विजय बहादुर सिंह ,उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह का0 अजय सिंह का0 शिवमुनि राम,का0राहुल सिंह मुख्य रूप से गिरफ्तारी टीम में रहे,मामले का खुलाशा पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी दिनेश कुमार सिंह ने किया।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *