पुलिस को मिली सफलता:जुलाई माह में हुई दुर्गवा रेलवे गेटमैन की हत्या का हुआ खुलासा

वाराणसी- पुलिस अधीक्षक वाराणसी आनन्द कुलकर्णी व नवागत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तण्ड प्रताप सिंह द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग के अभियान क्रम में आज थाना थानाध्यक्ष चौबेपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि माह जुलाई 2018 में दुर्गवा रेलवे फाटक के गेटमैन की जो हत्या हुयी थी उसका अभियुक्त इस समय राजवाड़ी पुल के पास मौजूद हैं।इस सूचना पर थानाध्यक्ष चौबेपुर पुलिस टीम सहित राजवाड़ी पुल पर पहुँचे जहां पुल के किनारे दो आदमी दिखाई दिये। पुलिस बल को देखकर वे भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा दौड़ाकर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये पहले व्यक्ति ने अपना नाम शेरु उर्फ शमशेर यादव पुत्र जयराम यादव निवासी राजवाड़ी थाना चौबेपुर, वाराणसी बताया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रामअवध उर्फ राजित यादव उर्फ रामू पुत्र कल्लू यादव निवासी भदवा कला थाना चौबेपुर बताया।
पूछताछ के दौरान भागने का कारण पूछने पर दोनों माफी मांगते हुए बताने लगे कि साहब मैं शेरु उर्फ शमशेर यादव हूँ। मैं ही दुर्गवा रेलवे फाटक के गेटमैन रंजन को 12 बोर के कट्टे से मारा था। यह कट्टा मुझको रामअवध उर्फ राजित यादव ने दिया था। मैने रंजन को इसलिए मारा था, क्योंकि वह हमेशा मेरी बहन को छेड़ता था मैने उसको कई बार मना भी किया था, लेकिन वह मान नहीं रहा था। इसलिए मैने इसको जड़ से समाप्त करने की बात सोची थी और दिनांक 09.07.2018 को भोर में गोली मार दिया। मैं गोली मारने के बाद कट्टे को रामअवध को वापस कर दिया था आज फिर मैं इनसे यह कट्टा मांगा था। हम दोनों मिलकर इसी पुल पर किसी को लूटने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। तलाशी पर शेरु के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक खोखा 12 बोर व एक मोबाइल सैमसंग की पैड बरामद हुआ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह,उपनिरीक्षक अनुज तिवारी, हे0चा0 श्रीकान्त यादव,का0 रणजीत कुमार यादव,का0 सत्यप्रकाश तिवारी,सहित थाना चौबेपुर, वाराणसी।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *