पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मीरजापुर-पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे चोर लुटेरों व नकाबजनों के विरुद्ध अभियान में स्वाट टीम व थाना पड़री पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। इन लुटेरों ने जनपद के विंध्याचल थाने में भी लूट को अंजाम दिया गया था तथा इनकी गिरफ्तारी से जनपद में हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। ये दोनों शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति के है ।
इन दोनोे आरोपियो का नाम राजा तिवारी उर्फ ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी पुत्र संजय कुमार त्रिपाठी निवासी गुरसण्ड़ी पचरुखिया थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर सचिन पांडे पुत्र शेषनाथ पांडे निवासी ग्राम अषाढ़ थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी इन दोनों आरोपियों के खिलाफ
धारा 392 /411 आईपीसी व 66 ख आईटी एक्ट थाना पड़री
के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।आरोपियो के पास से लूट के 2000 रुपये नगद एवं 4अदद मोवाइल बरामद हुआ है।

मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *