मिर्जापुर-मामला झिंगुरा मोड़ के बरकछा चौकी क्षेत्र का है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात संजय राय को विशेष सूत्रों द्वारा खबर मिली कि मड़िहान से मीरजापुर रात्रि 11:30 की तरफ से एक टाटा सूमो गाड़ी जिसका गाड़ी नंबर UP76 H 1836 में दो संदिग्ध लोग बैठे है यह बात यह बात पंकज कुमार राय चौकी प्रभारी बरकछा को बताया और बोले इसको चेकिंग कर देखा जाय।तब झिंगुरा मोड़ पर चौकी प्रभारी ने चेकिंग करने लगे जिसमे एक टाटा सूमो दिखाई दिया लेकिन तस्कर पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन इन तस्करो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।जिसमें से 1 कुंतल 50 किलो गांजा बरामद किया गया ।ड्राइवर दयाशंकर निवासी कोन्हवा दरियापुर छपरा व जीशान कुरेशी त्रिलोकपुरी मयूर विहार नई दिल्ली को पकड़ लिया गया उनके पास से टाटा सूमो गाड़ी जिसका फर्जी रेजिस्ट्रेशन व फ़र्ज़ी ड्राइविंग लाइसेंस व दो मोबाइल इत्यादि समान बरामद हुआ है।इन दोनों तस्करो को जेल भेज दिया गया।इन तस्करो ने बताया कि ये नाजायज गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे इसको रायबरेली में और बोकारो में दिलीप महतो और चमन राय आपस मे बाट लेते है हमे 30 हजार रुपये देते है।
लेकिन इन तस्करो को पकड़ने के बाद पुलिस विभाग को बड़ी सफलता मिली है।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट