चन्दौली- खबर जनपद की बबुरी से चंदौली पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत बबुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लोकसभा चुनाव व होली त्यौहार को लेकर समस्त थाना प्रभारी को को लेकर क्षेत्र भ्रमण में शांति सुरक्षा सुनिश्चित निर्देशित किया गया उसी क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बबुरी द्वारा फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे की मुखबीर द्वारा सूचना मिली कस्बा बबुरी सरफराज अहमद के जनरल स्टोर की दुकान तथा गोदाम में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बेम तथा पटाखे इत्यादि रखे गए है जो बीच बाज़ार में है वहां पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बबुरी द्वारा फोर्स के साथ उक्त बताएं स्थान पर गए वहां एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया उससे नाम पता पूछते दुकान की तलाशी ली गई उसने अपना नाम सरफराज अहमद बताया दुकान की तलाशी लेने से उसमें कुल 5 कुंतल 38 किलो 200 ग्राम विस्फोटक बम विभिन्न प्रकार के पटाखे इत्यादि पाया गया बरामद बम विस्फोटक की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आकि गए है दुकानदार से लाइसेंस मांगा गया तू नहीं दिखा पाया मौके से भीड़भाड़ आ फायदा उठाकर देखकर दुकानदार वहां से भाग गया इस पर थाना प्रभारी बबुरी द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा कर अग्रिम कार्रवाई की गई हैं।
रंधा सिंह चन्दौली