पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश

मीरजापुर- मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक शालिनी के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में आज थाना अहरौरा पुलिस द्वारा समय प्रातः 5:00 बजे हाईवे रोड पर संयुक्त रुप से सघन चेकिंग कराकर कार्यवाही की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना मिली कि अवैध शराब को गाड़ी में छुपाकर पंजाब से निर्मित शराब हरियाणा पंजाब दिल्ली राज्यों से इकट्ठा करके बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था ।जबकि बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है। मुखबिर की सूचना मिलते ही ग्राम बरबसपुर हाईवे रोड पर एक संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया जिसे पुलिस वालों ने रोक कर तलासी ली जिसका गाड़ी नंबर RJ 19 2जी 4805 नाम की क्रेजी रोमियो नाम की 1235 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि बिहार राज्य बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था तभी पुलिस वालों ने तीनों आरोपी जाहिद हुसैन पुत्र असन अली निवासी सिरौली थाना पुनाना जनपद नुहु मेवात हरियाणा व अमृतांशु उर्फ रामदेव चौरसिया पुत्र महेंद्र प्रसाद चौरसिया निवासी वार्ड नंबर 16 यादव बस्ती अलीनगर जनपद चंदौली तथा जाहिद खान पुत्र समसुद्दीन निवासी जिला थाना तावडू जिला नुहु मेवात हरियाणा इनके पास से 40 लाख के शराब बरामद की और आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया ।

मिर्जापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *