बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों के पास से मार्फीन बरामद मुकदमा दर्ज कर लिया है।नवनियुक्त चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल को श्रावण मास में शाही चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रामलीला मैदान में चार व्यक्ति मार्फीन लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज,कांस्टेबल पुष्पेंद्र चौधरी,तेजवीर,राजा बाबू शर्मा,महिला कांस्टेबल रजनी ने दबिश देकर समय करीब डेढ़ बजे चार व्यक्तियों को पकड़ लिया और एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।चारो लोगों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से 320 ग्राम मार्फिन बरामद हुई।पकड़े गए पहले युवक ने अपना नाम दिलशाद पुत्र वशीर अहमद निवासी कस्वा के मोहल्ला वार्ड नंबर 07 गरीब नवाज मस्जिद के पास,दूसरे ने इंतजार पुत्र मोहम्मद शेर निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना मिलक रामपुर,तीसरे ने राजीव पुत्र प्रेमपाल निवासी छोटी बाजार कस्वा व थाना सीबीगंज बरेली,चौथे ने इशाकत पुत्र शखावत निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 12 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया।व्यक्ति के भागने के बारे में नाम पूछने पर भागे हुए व्यक्ति का नाम रिफाकत पुत्र शखावत निवासी मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 12 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जो पकड़े गए युवक इशाकत का सगा भाई है।पुलिस ने चारो आरोपितो की जामातलाशी में 320 ग्राम मार्फीन बरामद की है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जहां से चारो को जेल भेजा जाएगा।
स्मैक के नाम से महशूर है कस्वा
कस्वे की स्मैक मंडी में स्मैक कारोबार बिना रोकटोक चल रहा है।काफी दिनो बाद पुलिस सक्रिय दिखी है कस्वे में न जाने कितने कुख्यात स्मैक तस्कर अपना स्मैक कारोबार बिना रोक टोक चला रहे है लेकिन पुलिस उनको परेशान करना नहीं चाहती इसीलिये ऐसे स्मैक तस्कर यहाँ आराम से कारोबार कर रहे है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट