शाही, बरेली। थाना शाही पुलिस की तरफ से अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सात वाहन चोरों को दबोचा है। उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज के निर्देशन में थाना शाही इंचार्ज अरविंद सिंह चौहान ने चौकी इंचार्ज उनका प्रदीप कुमार राघव और उनकी टीम को बाइक चोरों की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर पुलिस ने सात शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलो के साथ ही दो नाजायज तमंचा 315 बोर, चार कारतूस, पांच चाकू बरामद हुए है। गिरफ्तार चोरों के नाम शाहिद पुत्र मुजफ्फर निवासी ग्राम कमालपुर थाना देवरनियां, विकास पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम गुनाहट्टू थाना देवरनियां, अमित शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ग्राम ठिरिया कल्यानपुर थाना शाही, अखिलेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ठिरिया कल्यानपुर थाना शाही, चंद्रसेन पुत्र नन्हेलाल निवासी ठिरिया कल्यानपुर थाना शाही, रवि पुत्र सतीश पाल निवासी बिहारीपुर इस्त मुरार थाना देवरनियां और रोहित गंगवार पुत्र हरीश गंगवार निवासी बिहारीपुर इस्त मुरार थाना देवरनियां के बताए गए है। साथ ही वाहन चोरों ने बताया कि वह लोग जनपद व उसके आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। इधर पुलिस ने बताया कि जो बाइके बरामद हुई है। उनमें बरेली के थाना किला, शीशगढ़ और पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र की मोटर साइकिल है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौहान, प्रदीप कुमार राघव, महावीर सिंह, दीपक कुमार, रोहित राणा, गौरव कुमार, जितेंद्र सिंह सहित राहुल पाल आदि थे।।
बरेली से कपिल यादव