रूड़की/उत्तराखंड। रुड़की गंग नहर कोतवाली पुलिस को स्मैक की तस्करी करने वालों के ख़िलाफ़ बड़ी जीत हासिल हुई है। पुलिस ने योगेश, वसीम, और इमरान नाम के तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने तीनों के पास से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने स्मैक की बढ़ती तस्करी के ख़िलाफ़ अभियान चला रखा है जिसके चलते पुलिस टीम आए दिन स्मैक के तस्करों पर कार्यवाही कर रही है।इसी अभियान के चलते 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मतलबपुर गांव के पास तीन तस्कर स्मैक की तस्करी करने के लिए आय हुए हैं।सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शाहपुर गांव निवासी वसीम, जहाजगढ़ गांव निवासी योगेश, और नन्हेडा गांव निवासी इमरान, को गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं पुलिस ने इनके पास से डेढ़ सौ ग्राम स्मैक भी बरामद कर ली है।पुलिस ने तीनों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।आज पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करेगी जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
– रूड़की से तस्लीम अहमद