बरेली। शनिवार को अमन हत्याकांड और पीलीभीत बाइपास गोलीकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर पुलिस के सामने ही कचहरी की हवालात मे भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों ने कोतवाली मे एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर ललित सक्सेना पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड में जेल गया था। वह दो जनवरी को तारीख पर कचहरी आया था। कचहरी स्थित हवालात मे अमन हत्याकांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विपिन गुप्ता भी बैठा था। वह भी तारीख पर आया था। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। थोड़ी देर मे हवालात के अंदर ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पिटाई में ललित घायल हो गया। ललित ने विपिन गुप्ता, शालू, पीयूष शंखधार और जतिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वही विपिन ने ललित, सोनू कश्यप, पवन कश्यप और अहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर ललित सक्सेना, अमन हत्याकांड मे जेल गए सोनू और पवन के गांव मे ही रहता है। संपत्ति विवाद के कारण सोनू, पवन और ललित की विपिन गुप्ता और उसके साथियों से पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश के कारण दोनों पक्षों ने मौका मिलते ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हवालात मे मारपीट होने से बाहर मौजूद पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से अलग किया और घायल ललित को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर ललित सक्सेना और विपिन गुप्ता को गिरफ्तार किया था। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों ही गुट के लोग जेल में पहले से ही निरुद्ध है। अब उनके खिलाफ नए मुकदमे में भी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव