मीरजापुर – शादी का झांसा देकर युवक करता रहा दुराचार,गर्भवती होने पर किशोर के परिजनों पर बनाया दबाव स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी बिन ब्याही गर्भवती हो गयी।मामला प्रकाश में आने पर स्थानीय पुलिस के समच्छ प्रेमी जोड़े की शादी बुधवार की शाम थाना परिसर स्थित शिवमन्दिर पर सम्पन्न करायी गयी।कन्या व बर पक्ष के अलावा पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित युवक का प्रेम दूसरे गांव की किशोरी से हो गया था।शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिया।घर वालों से छुपछुप कर दोनों मिलते रहे।इसी बीच किशोरी को गर्भवती होने की जानकारी हुयी तब किशोर पर शादी का दबाव बनाने लगी।किशोर शादी करने का आश्वासन देकर टालता रहा।गर्भ होने की खबर किशोरी के माता पिता को हुयी तो मानो सांप सूंघ गया हो।मामला सुलझाने के लिए दबी जुबान से घर मे चर्चा चलने लगी।आरोपी के घर मिले तो किशोर के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया।बात बिगड़ते देख मामला गंभीर होने पर किशोरी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में शादी का झांसा देकर दुराचार करने का आरोप किशोर पर लगायी तो किशोर के परिजनों को पसीना छूटने लगा।बुधवार को थाने में चली पंचायत में दोनों पक्ष शादी करने पर राजी हो गये।एक कहावत है कि सौ साइत न एक सुतार।वही हुआ जो किशोरी चाहती थी।बिना लग्न मुहूर्त के ताबड़तोड़ थाना परिसर स्थित शिवमन्दिर पर किशोर ने किशोरी की मांग में सिंदूर लगाया।शादी के बाद थाने से ही विवाहिता हंसीखुसी ससुराल के लिए अपने बाबुल के घर चली गयी।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट