पुलिस के रामपुर दरगाह के सज्जादानशीन से अभद्र व्यवहार पर भड़के मौलाना, बोले- रामपुर दरगार पर अदा करेंगे नमाज

बरेली। सुन्नी बरेलवी मसलक की दरगाह आला हजरत के खानदान के सदस्य मौलाना तौकीर रजा खां ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके किसान आंदोलन का समर्थन किया। यह आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि देश के सभी नागरिकों का है। उन्होंने कहा कि पुलिस को रामपुर दरगाह के सज्जादानशीन के साथ अभद्रता नहीं करनी चाहिए थी। वह शुक्रवार को रामपुर दरगाह पर नमाज अदा करेंगे। अब वह खानकाहों को एक साथ जोड़ने पर काम करेंगे। उनका कहना है कि दरगाहें आस्था का केंद्र है, उनके सज्जादागान कौम-ए-मिल्लत के जिम्मेदार है। मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि किसी भी दरगाह के साथ अभद्र व्यवहार पूरी इंसानियत का कत्ल है। ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। शुक्रवार को रामपुर जाकर दरगाह जिम्मेदार से मिलेंगे। जुमा नमाज अदा करेंगे। नमाज के बाद इंसानियत के खिलाफ हो रहे जुल्म की आवाज उठाने के लिए कदम बढ़ाए जाएंगे। आइएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह मौलाना रामपुर के लिए रवाना होंगे। प्रेस वार्ता में डॉक्टर नफ़ीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, अफ़ज़ाल बेग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *