शाहजहांपुर। शहर में सपा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता व मारपीट किए जाने से नाराज सपाइयों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसने की कोशिश करने पर सपाइयों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। उसके बाद सपा जिलाध्यक्ष तनवीर के समझाने पर समाजवादी कार्यकर्ता शांत हुए और गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसकी थोड़ी देर बाद सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल एसपी से मिला। सपा जिलाध्यक्ष ने थाना रामचंद्र मिशन के इंस्पेक्टर व एसआई पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। एसपी की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।।
बरेली मण्डल ब्यूरो :- कपिल यादव
पुलिस के अभद्र व्यवहार पर सपाइयों ने घेरा कार्यालय
