मार्टिनगंज/आजमगढ़-दीदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भागों में जमीनी विवाद को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में विवाद हो गया मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस पहुंचकर बिना पूछताछ के ही वापस चले आए इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा एक पक्ष को बाहर से बुलाकर व्यक्तियों से मारपीट पर आमादा हो गए और पूरे परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया । मामला दीदारगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में राम लखन कश्यप एवं आसमा बानो पत्नी नसीम के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी हो गई इस पर लखन के परिवार वालों द्वारा 100 नंबर फोन करके सूचना दी गई 100 नंबर पुलिस पहुंचकर मौके का मुआयना कर वहां से रफूचक्कर हो गई आसमा बानो पत्नी नसीम द्वारा बगल के गांव सोंगर और भदेठी से दर्जन भर लोगों को बुलाकर के एकाएक पत्थरबाजी शुरू करते हुए राम लखन के परिवार पर हमला कर दिया हमले में पूरे परिवार को पीट-पीट कर घायल कर दिया यह कार्य आधा घंटा तक चलता रहा और पूरा परिवार घायल होकर पस्त हो गया इसके बाद मारने वाले बाहर से आए दर्जनों लोग आराम से चले गए या सब पूरे गांव के आबादी के बीच में हुआ जहां घटना को लेकर लोग स्तब्ध रह गए वहीं वही राम लखन के परिवार की सूचना पर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह के साथ पुलिस भी मौके पहुंच गए पहुंचकर मौका मुआयना करने लगी इसी बीच पुलिस कुछ दलालों के माध्यम से मामला रफा-दफा करने का प्रयास करने लगी लेकिन जब मामला ऊपर तक पहुंच गया तो पुलिस भी सक्रिय होकर के FIR दर्ज कर ली और वहीं राम लखन का परिवार पुलिस से बार-बार कहता रहा कि आसमां के घर में कुछ उपद्रवी इस समय भी हैं लेकिन कोई पुलिस वाला घर की तलाशी लेना उचित नहीं समझा पुलिस की कार्यप्रणाली पर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है लोगों का कहना है कि अगर 100 नंबर पुलिस तत्परता दिखाते तो शायद यह घटना वही गांव वाले काफी आक्रोशित है कि बाहर के लोगों द्वारा आकर कि गांव की फिजा खराब करने का प्रयास किया गया है जो निंदनीय है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं ।वहीं मारपीट घायल में राधिका पत्नी पप्पू कशयप .पैतीस वर्षीय के सर में चोट आयी रिंकू पुत्र पप्पू सोलह वर्ष पप्पू पुत्र रामलखन चालीस वर्ष वीना पुत्री रामलखन चौबीस वर्षीय सहित अन्य घायल होगये ।जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज में हुआ। सोनू कश्यप पुत्र रामलखन ने पुलिस को तहरीर दी हैं।जिसमें आसमां पत्नी नसीम सहित उनके पुत्र फुरकान पुत्र नसीम रूमान पुत्र नसीम निवासी भागो शेरू पुत्र रियाज निवासी सोंगर थाना खेतासराय जौनपुर साथ दस से पन्द्रह पुरुष एवं पांच से छह महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है ।लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़