पुलिस की मुठभेड़ मे एक बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार, होगी गैंगस्टर की कार्रवाही

बरेली। जिले के थाना इज्जतनगर पुलिस की के सैदपुर गांव मे बुधवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दो अन्य तस्करों को भागते समय पुलिस ने धर दबोचा। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाशों में से दो हिस्ट्रीशीटर है। यह सभी पशु तस्करी का काम करते है। पुलिस सभी से पूछताछ मे जुटी है। जिले मे इन दिनों पशु तस्करों व चोरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन तस्करों द्वारा पशु चोरी और कटान किए जाने के मामले सामने आ रहे है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात थाना इज्जतनगर पुलिस गस्त कर रही थी। इसी बीच मैजिक गाड़ी से तीन लोग आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो सभी भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबावी फायरिंग में अलीगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुर्जर के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने दिनेश गुर्जर समेत उसके दो साथी भूरा और अजीम खान को गिरफ्तार कर लिया। भूरा फरीदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जबकि अजीम खान मुरादाबाद का रहने वाला है। पुलिस को तीनों बदमाशों के पास से 315 बोर के तीन अवैध तमंचे मिले है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पशु तस्करी का काम करते है। पुलिस ने जब तीनों की जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि अलीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुर्जर एक हत्या भी कर चुका है। जिसके बाद उसके तीन साथी तो गिरफ्तार हो गए थे लेकिन वह अभी तक फरार चल रहा था। पुलिस तीनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति भी जब्त करेगी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जांच के आधार पर आगे और भी कार्रवाई की जा सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *