बरेली। शहर से लेकर देहात तक पुलिस की मनमानी तरीके से चेकिंग कर रही है। लोगों के पास हेलमेट मास्क और गाड़ी के पूरे कागज होने के बाद भी पुलिस मनमाने तरीके से चालन कर रही है। जिसकी अधिकारियों के पास आए दिन शिकायतें पहुंच रही हैं। ऐसा ही एक मामले में दरोगा गौरव त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कार चालक ने दरोगा पर ढाई हजार रुपए लेकर ढाई सौ रुपए की रसीद काटकर देने का आरोप लगाया है। इसका कारण पूछने पर दरोगा ने अधिकारियों को पैसे पहुंचाने तक की बात कही थी बता दें कि अजय कुमार गुप्ता नाम के एक युवक ने अपने टि्वटर हैंडल से एडीजी को ट्वीट कर शिकायत की है जिसमें बताया गया है कि वह अपनी कार से बरेली से लखनऊ जा रहा था। इसी बीच बिथरी चैनपुर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान युवक की भी कार को रोक लिया गया। आरोप है मास्क, सीट बेल्ट लगी होने के साथ ही गाड़ी के पूरे कागज भी थे। बावजूद इसके दरोगा गौरव त्यागी ने युवक से ढाई हजार रुपए ले लिए और ढाई सौ रुपये की रसीद काटकर दे दी। जिसका विरोध करते हुए युवक ने कारण पूछा। आरोप है कि दरोगा ने कहा पैसा अधिकारियों तक पहुंचाना होता है। जिसके बाद युवक वहां से चला गया। बाद में युवक ने दरोगा की इस हरकत का एडीजी को ट्वीट किया। जिसके बाद इस मामले में एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र को जांच दी गई है। दरोगा के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही हो सकती है।।
बरेली से कपिल यादव