मीरजापुर – बरौंधा में छूटा बैग मिला हलिया बस स्टैण्ड पर, प्रभारी चौकी मण्डी समिति व पिकेट पर लगे कर्मियों ने दिखायी तत्परता। पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने आ रहा है जिसकी आम लोगों द्वारा जनपदीय पुलिस व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर की तारीफ भी की जा रही है। इसी क्रम में आज गायत्री शुक्ला नाम की महिला जो मध्य प्रदेश से मीरजापुर आ रहीं थीं तथा बरौंधा में उतर कर अपने गन्तव्य को चली गयीं जबकि अपना बैग उसी बस में भूल गयी। इसकी सूचना महिला द्वारा पुलिस मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम को दिया गया तथा कन्ट्रोल रूम द्वारा मीरजापुर कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी। सूचना पाते ही डियूटी में लगे प्रभारी चौकी मण्डी समिति श्री राम सिंहासन शर्मा द्वारा महिला से बात करके बस व बैग के बारे में जानकारी की गयी तथा तुरन्त ही पिकेट में लगे पुलिसकर्मियों को साथ लेकर हलिया बस स्टैण्ड में जाकर बतायी गयी सूचना के आधार पर बस व बैग की तलाशी की गयी तथा सैफ ट्रेवल की बस जो मिर्ज़ापुर से रीवा तक चलती है उसमें महिला का छूटा हुआ बैग खोज कर बैग के बारे में महिला को बताया गया। महिला के अनुसार बैग में सोने के जेवरात व पैसा आदि है। बैग को महिला के भाई कमलेश शुक्ला के आने पर बैग उनको सुपुर्द किया गया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
पुलिस की तत्परता ने महिला को दिलाया छूटा बैग, पाकर बोली थैंक्यू
