पुलिस की चेकिंग से बचकर भागे किसान को रोडवेज बस ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बरेली। गुरुवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बड़ा बायपास के लालपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग को देखकर अचानक बाइक मोड़ रहे किसान को पीतलनगरी डिपो की रोडवेज बस ने चपेट मे ले लिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे बाद सीओ तृतीय अनीता चौहान ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया। मिली जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रामबहादुर उर्फ पप्पू (55) गुरुवार की सुबह अपने खेत पर गए थे। सुबह साढ़े 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही वह लालपुर चौराहे की तरफ आए। उन्होंने सामने यातायात पुलिस को चेकिंग करते देखा। उनके पास हेलमेट भी नही था और चालान से बचने के लिए उन्होंने अचानक बाइक मोड़ दी। इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास से भीड़ जुटती देख मुरादाबाद निवासी चालक सत्येंद्र बस छोड़कर भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़कर थाने भेज दिया। बस में मौजूद यात्री घबराहट मे नीचे उतर आए। लालपुर के तमाम लोग चौराहे पर थे जिन्होंने गांव में कॉल करके पप्पू के परिजनों को बुला लिया। ग्रामीणों ने बस के आगे खड़े होकर रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने नारेबाजी की। पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। कुछ ही देर मे ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच सीओ तृतीय अनीता चौहान व इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिह पुलिस के साथ पहुंच गए। लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। करीब आधा घंटे बाद यातायात सामान्य हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे मे ले लिया है। उन्हें बताया गया कि बस चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखी जाएगी। तब ग्रामीणों ने जाम खोला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *