फरधान- फरधान थाना के करनपुर निबहा में आज दोपहर को हुए अग्निकांड में एक दलित परिवार में बेटी की शादी थी। जो आग की चपेट में आकर शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसके घर मे शादी थी पिता नही है बेटी की की माँ और परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर फरधान संजय सिंह ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और 28000 रुपये की नकद सहायता राशि दी। लडक़ी की माँ से आगे भी कोई मदद करने को कहा। वही ग्रामीणों को भी बारात में हाथ बटाने को सलाह दी।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट