बिहार/मझौलिया- बीती रात्रि हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये महज सात घण्टे में ही जौकटिया नई डीह कोइरिटोला स्थित बगीचे से दुष्कर्मी मुन्ना कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी।उन्होंने बताया की मुजफ्फरपुर से एफ.एस.एल की मझौलिया आ रही है जो घटना स्थल सहित अन्य इससे सम्बंधित चीजों की जांच करेगी।वही दुष्कर्मी का मेडिकल जांच कराया गया है।इस छापेमारी दल में दरोगा रणवीर झा, बिपिन कुमार, एसबी ठाकुर, जमादार विंदेश्वर राय, पंकज सिंह सहित सभी पुलिस बल शामिल थी ।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस कार्यवाही: महज 7 घंटे में ही कर लिया दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
