शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में पुलिस पिटाई से ई रिक्शा चालक की मौत के मामले में एसपी चनप्पा ने विभागीय कार्यवाही करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को
निलंबित किया है। वही मृतक ई रिक्शा चालक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।
मामला थाना चौक कोतवाली के मौजमपुर गांव का है जहां कल ई रिक्शा चालक बालेश्वर की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि ई रिक्शा चालक बालेश्वर को पुलिसकर्मी हैदर और गौरव ने घूस के पैसे न मिलने पर उसकी पिटाई की जिससे उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अपने साथियों के साथ करीब नेशनल हाईवे 24 पर करीब 5 घंटे तक जाम लगाया था। जहां ग्रामीणों ने एक बस पर तोड़फोड़ की।वहीं दूसरी ओर देर शाम पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया था। समझौता होने पर मामले को शांत किया गया था इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चनप्पा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मी गौरव और हैदर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा