मुज़फ्फरनगर /भोपा – थाना भोपा पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान एक 15 हजारी इनामी बदमाश घायल हुआ जबकि बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है तो वहीं एक बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा है पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जनपद मु नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला फिर शुरू हो गया है जिसके चलते देर रात्रि में भी भोपा पुलिस और गौकशी, मुठभेड़ सहित कई मामलों में वांछित चल रहे बदमाश के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि की घटना थाना भोपा पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम सीकरी के जंगल में दो बदमाश अवैध हथियार लिए खड़े है और वे किसी अपराधिक वारदात की फ़िराक में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भोपा एम एस गिल दल बल सहित तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे और बदमाशों को ललकारा पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों बदमाश फायर करते हुए जंगल की और भागने लगे ।
बदमाशों की फायरिंग में उनका पीछा कर रहा एक पुलिस कर्मी अंकित गोली लगने से घायल हो गया उधर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए भाग रहे बदमाश पर फायर झोंक दिए जिसमे एक बदमाश पैर में गोली लगने से वहीं गिर पड़ा जबकि उसका साथी अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा व दो खोका कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शाहनजर पुत्र मुन्त्याज निवासी नगला बुजुर्ग थाना भोपा बताया है जबकि उसने अपने फरार साथी का नाम शाकिर पुत्र सुक्का निवासी नंगला बुजुर्ग थाना भोपा बताया है जिसकी तलाश में पुलिस देर रात्रि तक भी जंगल में काम्बिंग करती रही।उधर सूचना मिलते ही सीओ भोपा कई थानो का फ़ोर्स लेकर मोके पर पहुँच गए थे।
थाना प्रभारी भोपा एम एस गिल ने बताया की पकड़ा गया बदमाश एक शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ गौकशी,मुठभेड़ से फरार होने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है तथा उसपर रुपये 15 हजार का इनाम भी घोषित था जिसे आज धर दबोच लिया गया है ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह