शाहजहांपुर- शाहजहांपुर तिलहर थानाक्षेत्र में गौकशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।दोनो ओर से हुई फायरिंग में एक सिपाही और तीन गौकश घायल हो गए।पुलिस ने घायल सिपाही और गौकशो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जबकि इनके एक साथी को पुलिस ने सही सलामत गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया की बीती रात तिलहर क्षेत्र में गुरगिया बहादुर के जंगल में कुछ गौकश गौकशी करने पहुंचे थे। जानकरी होने पर तिलहर पुलिस मौके पर पहुंची और गौकशो की घेराबन्दी शुरू की। इसी बीच गौकशो ने पुलिस टीम फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में सिपाही अवनीश बरार गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने बचाव में फायर किए। पुलिस की फायरिंग में तिलहर थानाक्षेत्र के मोहल्ला इमली मौजमपुर निवासी गौकश दानिश उर्फ छोटू, ग्राम गुरगवां निवासी मुन्ना और बरेली के भोजीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भूडा निवासी छोटे घायल हो गये। जिसके बाद पुलिस ने गौकशो के चौथे साथी ग्राम उम्मरपुर निवासी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल सिपाही और गौकशो को उपचार के लिए सीएचसी भेजा से जहां से उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर