उत्तराखंड/उत्तरकाशी – एक बार फिर उत्तराखण्ड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आम लोगों से वाहावाही बटोरने का काम किया है।दरअसल, इन दिनों उत्तराखण्ड में कांवड मेला चल रहा है। यहां हर रोज लाखों श्रद्दालु कांवड मेले के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश ने पुलिस और एसडीआरएफ की चुनौतियों को बढ़ा दिया है।दरअसल,लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में नदी नासले उफान पर हैं जिससे जगह जगह पर लैंड स्लाइडिंग जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं इन घटनाओं से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके पुलिस और एसडीआरएफ अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी व दृढ़ निश्चयता से अदा करती नजर आ रही है।वहीं उत्तरकाशी में कुछ कांवड़िये गंगाजल लेने गंगोत्री से गौमुख गये थे। इस दौरान रास्ते में देवीगाड़ में नदी बारिश के कारण अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण उस रास्ते पर बना पुल ढह गया जिससे सभी कांवड़ियें वहां फंस गये। वहीं सूचना मिलनेपर उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 5 घण्टे की मशक्कत के बाद वन विभाग के सहयोग से लकड़ियों का एक अस्थायी पुल बनाया और वहां फंसे लगभग 100 कांवड़िये को सकुशल बचा लिया गया। वहीं कांवड़ियों और आसपास को लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ टीम का आभार करते हुए उनकी जमकर तारीफ की। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा इस तरह के सराहनीय कार्य किये जा चुके हैं।
– सुनील चौधरी, देहरादून