सम्भल – इशरत ग्रुप ऑफ़ इन्सटीट्यूशन्स में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि युमना प्रसाद पुलिस अध्यक्ष सम्भल रहे तथा पुलिस अध्यक्ष साहब ने कहां की महिला अपराध पर छात्राएं घबराएं नहीं बल्कि 1090 का सहयोग ले इसी का संकल्प दिलाते हुए पुलिस अध्यक्ष ने छात्राओं को सुरक्षा और हर समय पुलिस उनके साथ रहने का भरोसा दिलाया इस मौके पर गेस्ट ऑफ ओनर सुदेश कुमार क्षेत्राधिकारी पुलिस रहें व कार्यक्रम का संचालन मुजम्मिल दानिश ने किया तथा अध्यक्षता शहरोज़ अख्तर व इकरार हुसैन (एड) ने की। कार्यक्रम नखासा सर्वेश कुमार शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सफल बनाने में सहयोग किया तथा एहसान, अब्दुल कादिर, संजीव कुमार, हबीबुर्रहमान, मोहम्मद नईम, दाऊद, कुमारी फायजा, कुमारी रानी, कुमारी मेहनाज, श्रीमती जहरा खातून, आदि कार्यक्रम में रहे
-सम्भल अन्तिम विकल्प से सैय्यद दानिश अली