पीलीभीत- आज दिनांक 12 जुलाई 2018 को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक श्री वालेन्दु भूषण सिंह महोदय ने थाना माधोटांडा रोड से पीलीभीत आते हुए रास्ते में रोड पर एक्सीडेंट में घायल पड़े एक व्यक्ति को देखकर अपनी गाड़ी को रुकवाया आैर घायल के पास जाकर उसकी हालत काे देखकर तुरन्त निर्णय लिया आैर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए माधोटांडा के प्राथमिक स्वास्थय केंन्द्र पहुचाकर सीएचसी में भर्ती कराया।
ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत