पुलिस अधीक्षक ने पिपरी के आश्रम में किया गरिमा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

रेनुकूट- वनवासी सेवा आश्रम गोविंद पुर के सहयोग से सोमवार को पिपरी स्थित आश्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के उद्देश्य से गरिमा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर नीतू पाण्डेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।आश्रम मे निर्मित मधु आश्रम प्रबंधक द्धारा मुख्य अतिथि को भेंट किया गया ।इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह ने कहा कि आज महिलाएं किसी पुरुष से कम नहीं है महिला खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है । आश्रम की मंत्री शुभ्रा बहन ने कहा कि सिलाई एवं कढाई प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भरता के साथ इसे कुटीर उद्योग के रूप में विकसित करने का भी प्रयास किया जायेगा । वहीं पिपरी चेयरमैन दिग्विजय प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए हर संभव मदद करने के लिए पूरा सहयोग करते रहेंगे। पिपरी नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी कुवेरनाथ सिंह ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक प्रोत्साहन किया जाये जिससे निर्बल महिलाओं को बल मिले महिलाएं कभी अपने को अकेला नहीं समझ सके। पूर्व दुध्दी विधायक रूबी प्रसाद ने कहा कि महिलाएं कभी भी न अबला थी ,न अब अबला है अपने आप को सबल समझे , उन्होंने कहा कि पुरुषों को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए की वह माहिलाओ के विकास के लिये क्या प्रयास कर रहे है तभी वह सशक्त और मजबूत होगी। आंकाक्षा सेवा समिति लखनऊ का जिक्र करते हुए उन्होने सशक्तीकरण पर जोर दिया।कार्याक्रम का सफल संचालन विमल भाई ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय सिंह ने किया ।इस मौके पर पुर्वांचल पत्रकार एकता समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ,अन्य पत्रकार संगठन के अलावा गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं भी उपस्थित थी।
-दीपू तिवारी/विक्की यादव, सोनभद्र ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *