सीतापुर – उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में आज पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना तम्बौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के रजिस्टरों को चेक किया गया थाने के परिसर, मेस,हवालात आदि का निरीक्षण किया गया व साफ़ सफाई हेतु थानाध्यक्ष फटकार लगाते हुए कहां की ऐसा काम कहीं दोबारा मेरी नजर में न पड़ जाए क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कप्तान ऐसा ही होना चाहिए जिससे सीतापुर जिले का नाम रोशन हो सके भ्रष्टाचार रोकने का काम कप्तान सीतापुर द्वारा किया जा रहा है और थाना अध्यक्ष तंबौर को निर्देशित किया गया अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
-रामकिशोर अवस्थी,सीतापुर